ATM से पैसे निकालने वालों को लगा झटका, अब देने होंगे इतने रुपये चार्ज, जानिए नया नियम

आजकल लोग बैंक में लाइन में खड़े होकर पैसे निकालने से कहीं ज्यादा बेहतर और आसान ATM से पैसे निकालना समझते हैं, क्योंकि यह अत्यंत सुलभ होता है किंतु कई बार बैंकों द्वारा एटीएम से पैसे निकालने पर कुछ लिमिट लगा दी जाती है और कुछ बैंक तो दूसरे बैंक के एटीएम इस्तेमाल करने पर भी पैसे चार्ज करते हैं।

यदि आप भी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि आजकल एटीएम से पैसे निकालने को लेकर कई तरह के नियम व कानून हो गए हैं। इसी सबके बीच सोशल मीडिया पर एक खबर भी वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति एटीएम से 4 से अधिक बार पैसे निकलता है तो उसे 173 रुपए चार्ज देने होंगे।

सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है लेकिन अब सवाल यह है कि क्या वायरल हो रहा मैसेज सच में सही है और यदि हां तो यह चार्ज किस चीज का काटा जा रहा है। हमारा आज का आलेख इसी विषय की सच्चाई से आपको अवगत कराएगा। आईए जानते हैं इस खबर का सच।

वायरल मैसेज द्वारा किया जा रहा है यह दावा

वायरल मैसेज के अनुसार यदि कोई भी एटीएम से चार बार से अधिक पैसे निकलता है तो 150 रुपए टैक्स और ₹23 सर्विस चार्ज मिलाकर उसे 173 रुपए का चार्ज देना होगा। मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि 1 जून से बैंक में चार ट्रांजैक्शन के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपए चार्ज लगेगा।

वायरल मैसेज का सच

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की हकीकत का स्पष्टीकरण पीआईबी द्वारा दिया गया जिससे अनुसार यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और किसी भी बैंक के एटीएम से चार ट्रांजैक्शन के बाद 173 रुपए चार्ज नहीं काटे जा रहे हैं। साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन प्रदान किया जाता है और इन पांच ट्रांजैक्शन के बाद अधिकतम ₹21 प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज या कोई टैक्स देना होता है।

यदि कोई भी व्यक्ति दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करता है तो 1 महीने में मेट्रो सिटीज में तीन फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन मुफ्त प्रदान किया जाता है। नॉन मेट्रो शहरों के लिए पांच ट्रांजैक्शन फ्री हैं। 5 ट्रांजैक्शन के बाद ₹20 चार्ज लिया जाता है।

Leave a Comment