PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: भारत में विभिन्न प्रकार के लोग रहते हैं जिसमे से अधिकतर लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस वजह से केंद्र सरकार उनके लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है, ताकि देश के हर गरीब परिवार पैसों की समस्या से मुक्त हो सके। इसी वजह से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की गई है।
भारत एक बड़ी आबादी वाला देश है जहां पर बहुत सारे पारंपारिक कलाकार और शिल्पकार मौजूद है, लेकिन उनकी आमदनी अधिक नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू की गई है। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली करीब 140 जातियों को लाभ देने का मन बनाया है तो चलिए अब हम PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana से संबंधित सभी जानकारी आपको आगे इस लेख में देते हैं।
PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के बारे में आज की इस लेख में हम विस्तार से बात करने वाले हैं, इसी वजह से उससे पहले हम इसके बारे में थोड़ी-बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर लेते हैं ताकि आगे समझने में आपको कहीं पर कोई दिक्कत ना हो।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना |
शुरू किसने की | भारत सरकार ने |
कब शुरू हुई | 2023 में |
उद्देश्य क्या है | देश के विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को आर्थिक सहायता करना |
लाभ किसे मिलेगा | भारत के पारंपारिक कलाकार और शिल्पकार को |
आधिकारिक वेबसाइट | फिलहाल लॉन्च नहीं हुई है |
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है?
विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है, इस वजह से इसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना भी कहा जाता है। इस स्कीम की घोषणा साल 2023-24 के बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था। सरकार ने इस स्कीम को देश के उन लोगों के लिए प्रारंभ किया है जो विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आते हैं।
भारत में विश्वकर्मा समुदाय के तहत आने वाली करीब 140 जातियां मौजूद है जो देश के अलग-अलग राज्यों में मौजूद है। केंद्र सरकार चाहती है कि इस समुदाय के लोग अपनी स्किल को बेहतर करें, जिसमे उन्हें PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana मदद करने वाली है। इसके अलावा सरकार उन लोगों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करने का निर्णय लिया है, इस वजह से हर पात्र लोगों को इस स्कीम का लाभ उठाना चाहिए।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना उद्देश्य क्या है?
आज के समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए हमारे पास स्किल होना बहुत जरुरी है, लेकिन बहुत से लोगों को उन्हें अपने क्षेत्र में स्किल की कुछ कमी होती है। क्योंकि उन्हें अपने हुनर को निखारने का मौका नहीं मिलता है, वहीं जिन लोगों के पास बेहतर अनुभव है उनके पास अधिक पैसे नहीं होते हैं। इस वजह से वो अपने क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाते हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए Pradhan Mantri Vishwakarma Kaushal Samman Yojana शुरू की गई है।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य देश में मौजूद विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों को ट्रेनिंग देना है। इससे कारीगर अपने हुनर को निखार पाएगा तथा वो अपने क्षेत्र में अनुभव हासिल कर पाएगा। वहीं जिन लोगों के पास अनुभव है, लेकिन उनके पास पैसों की कमी है तो उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। ताकि हमारे समाज में मौजूद विश्वकर्मा समुदाय के तहत आने वाले लोग तेजी से तरक्की कर पाए।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की लाभ व विशेषताएं
PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana का लाभ देश के उन्ही लोगों को दिया जाएगा, जो विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाले 140 जातियों में आते हैं। अगर आप भी उनमे से एक है तो आपको यह अवश्य जानना चाहिए कि इस स्कीम की क्या-क्या लाभ व विशेषताएं हैं तो चलिए अब हम पहले इसके बारे में जानते हैं :-
- इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गई है।
- इस वजह से इसका लाभ देश के पात्र नागरिकों को दिया जाएगा।
- इस स्कीम के तहत विश्वकर्मा समुदाय के करीब 140 जातियों को लाभ दिया जाएगा।
- उसमे बढ़ई, बधेल, लोहार, बड़ीगर, पंचाल, बग्गा, विधानी, भरद्वाज के अलावा भी कई जातियां शामिल है।
- इस स्कीम के तहत विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- उसके बाद लोग खुद का अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं।
- इस वजह से देश की बेरोजगारी दर में कमी आएगी।
- इस योजना की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
- पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत रोजगार शुरू करने वाले लोगों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाएगी।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत लोन
PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के तहत भारत सरकार ने लोन देने का भी फैसला किया है। इस स्कीम के तहत सिर्फ उन लोगों को लोन दिया जाएगा जो विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आते हैं और उनके पास काम करने का पूरा अनुभव है। सरकार विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को वह लोन सिर्फ रोजगार शुरू करने के लिए देगी। इस स्कीम के तहत भारत सरकार दो लाख रुपये तक का लोन देगी, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 5 फीसदी ब्याज देना होगा।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की पात्रता क्या है?
PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana का लाभ देश का हर व्यक्ति नहीं ले सकता है, क्योंकि इसकी शुरुआत एक विशेष समुदाय के लिए की गई है। इस वजह से इसका लाभ लेने से पहले इसकी पात्रता के बारे में आपको अवश्य जानकारी होनी चाहिए।
- केंद्र सरकार की इस स्कीम का लाभ लेने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली 140 जातियों को दिया जाएगा।
- इस स्कीम का लाभ लेने वाला व्यक्ति पारंपारिक कारीगर एवं शिल्पकार होना जरुरी है।
- भारत सरकार इस योजना के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की है।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
जब आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए आवेदन करेंगे, तो उस समय आपको कई दस्तावेज देने होंगे। क्योंकि सरकार द्वारा उन दस्तावेजों की जांच की जाएगी, अगर वो सब कुछ सही पाया जाता है तभी आपको इसका लाभ मिल सकता है। इसी वजह से हमने नीचे उन डाक्यूमेंट्स के बारे में बताया है :-
- आवेदक के पास सबसे पहले आधार कार्ड होना चाहिए।
- उसके बाद उनके पास पहचान पत्र भी होना आवश्यक है।
- फिर उन्हें अपना राशन कार्ड भी देना होगा।
- लाभार्थी के पास निवास प्रमाण पत्र भी होना जरुरी है।
- आवेदक को आय प्रमाण पत्र भी देना होगा।
- उसके बाद उन्हें जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा।
- आवेदक को अपने बैंक खाते की जानकारी भी देनी होगी।
- फिर उन्हें अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा।
- अंत में लाभार्थी को पासपोर्ट साइज फोटो भी देना पड़ेगा।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
तो अब बात आती है कि PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के लिए आवेदन कैसे करें? क्योंकि हर पात्र व्यक्ति इस स्कीम का लाभ उठाना पसंद करेगा, लेकिन फिलहाल इसकी आवेदन के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि भारत सरकार ने इस योजना के लिए आवेदन लेना शुरू नहीं किया है। जब आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी, तब हम इस लेख को अपडेट कर देंगे। इस वजह से तब तक आपको इंतजार करना होगा।