Vastu Tips: पैसे कमाने के लिए लोग दिन-रात खूब मेहनत करते हैं, लेकिन वो चाहकर भी अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में कामयाब नहीं होते हैं। वहीं, कुछ लोग कम मेहनत करने के बावजूद आर्थिक रूप से मजबूत रहते हैं। इसका मतलब यह है कि सिर्फ मेहनत की बदौलत फाइनेंशियल कंडीशन नहीं सुधारा जा सकता है।
अगर आप भी अपनी जिंदगी बलदना चाहता हैं तो इसके लिए मेहनत के साथ-साथ किस्मत की भी जरुरत पड़ती है। यदि आप खूब मेहनत कर रहे हैं, लेकिन किस्मत आपके साथ खेल रही है तो वास्तु शास्त्र में कही गई बातों का पालन करना चाहिए। इससे मनुष्य का जीवन बदल सकता है।
आज के दौर में हर किसी को कभी ना कभी सिग्नेचर यानी हस्ताक्षर करने की जरुरत पड़ती है, क्योंकि इसके बिना हम कई महत्वपूर्ण काम से वंचित रह सकते हैं। जैसे बैंक से पैसे निकालने के लिए हमें हस्ताक्षर करना पड़ता है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हो रही है तो आपको अपना सिग्नेचर बदलना चाहिए, इसके बारे में वास्तु शास्त्र में बताया गया है।
आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सिग्नेचर में करें बदलाव
वर्तमान में कई कामों में सिग्नेचर की आवश्यकत पड़ती है। जब हम कभी बैंक में पैसा निकालते या जमा करते हैं। इसके अलावा प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर बेचने और पैन कार्ड बनवाने के लिए भी हस्ताक्षर करना आवश्यक होता है। इस वजह से सिग्नेचर का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि आपका एक खराब हस्ताक्षर आपको कंगाल करने की क्षमता रखती है। वहीं, एक बढ़िया सिग्नेचर आपकी जिंदगी बदल सकती है। यदि आप अपनी फाइनेंशियल कंडीशन सुधारना चाहते हैं तो आपको अपनी हस्ताक्षर में बदलाव करना आवश्यक है।
इस तरह हस्ताक्षर करने से बदल जाएगी जिंदगी
जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो रही है उन्हें वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखते हुए हस्ताक्षर करना चाहिए। ऐसा करने से उनकी फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत होगी। यदि आपके घर में पैसा नहीं रुक रहा है तो हस्ताक्षर करते वक्त अपने नाम के नीचे एक सीधी लाइन खींचकर दो बिंदु लगा दें। क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार इस तरह सिग्नेचर करने से मनुष्य की सेविंग में वृद्धि होती है जिस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है।
इस तरह हस्ताक्षर करने से उल्टा होगा परिणाम
हस्ताक्षर करते समय नाम के नीचे मौजूद लाइन के साथ सिर्फ दो बिंदु लगना है। अगर आप इससे अधिक बिंदु लगाते हैं तो इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है, जिस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। ऐसा करने से आपकी इनकम नीचे गिर जाएगी तथा आपके ऊपर बहुत सारा कर्ज हो जाएगा। इस वजह से सिग्नेचर के दौरान दो से अधिक बिंदु ना लगाएं।
इसे भी अवश्य पढ़िए :-
महिला भूलकर भी अपने पति को ये चीज देने से ना करें मना, वरना रिश्ता हो जाएगा खराब