दुनिया में किसानों की सबसे अधिक आबादी भारत में है, इस वजह से इंडिया के अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर है। किसानों की वजह से हर किसी को भोजन मिलता है, लेकिन फिर भी किसानों की आय में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इस वजह से भारत सरकार द्वारा किसानों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
जब किसानों के पास खेती के लिए पैसे नहीं होते हैं तब उनकी चिंता बढ़ जाती है, फिर वो फसल उगाने का प्लान बदल देते हैं। इस वजह से अब भारत सरकार ने किसानों को लोन देने का फैसला किया है ताकि वो उन पैसों से बेहतर से बेहतर फसल का उत्पादन करें। यदि आप भी एक किसान है और 3 लाख रुपये तक का लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख में आगे दी गई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़िए, क्योंकि इसकी सभी प्रक्रियाओं के बारे में हमने बताया है।
किसान क्रेडिट कार्ड का उठा सकते हैं लाभ
जिन किसानों के पास फसल उगाने के लिए पैसे नहीं हैं वो किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 3 लाख रुपये तक का लोन उठा सकते हैं। यह एक शॉर्ट टर्म लोन है जिसके लिए किसी तरह के गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है। इस वजह से किसानों को अपनी संपत्ति गिरवी रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। भारत सरकार चाहती है कि इस योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसान फसल उगाने के लिए लोन प्राप्त करें।
किसानों को उस लोन पर कितना ब्याज देना होगा?
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देश के सभी किसानों को अधिकतम तीन लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि किसानों को लोन लेने पर सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज देना पड़ेगा। इस स्कीम की शुरुआत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नाबार्ड के साथ मिलकर किया है। यदि आप एक किसान है और भारत के निवासी है तो किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना पड़ेगा। जब आप इसके लिए अप्लाई करेंगे तो उस दौरान आपको कुछ दस्तावेज भी देने होंगे, जिसके बारे में नीचे हमने जानकारी दी है जो इस प्रकार है :-
- किसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- उसके बाद उनके पास पैन कार्ड भी होना आवश्यक है।
- आवेदक को ड्राइविंग लाइसेंस भी देना पड़ सकता है।
- फिर उन्हें वोटर आईडी कार्ड देना पड़ेगा।
- किसान के पास जमीन से जुड़ी कागज होने चाहिए।
- अंत में उन्हें अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी देना पड़ेगा।
तो अब आपको यह समझ में आ गया होगा कि Kisan Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है। वहीं, जो लोग ऑनलाइन अप्लाई करने में सक्षम नहीं है उनके मन में सवाल उठेगा कि इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें। तो मैं आपको बता दूं कि इसके लिए आपको नजदीकी बैंक जाना होगा, उसके बाद वहां जाकर ऑफलाइन फॉर्म फिल करके जमा कर देना है।