Swapna Shastra: जब भी हम रात में सोते हैं तो उस दौरान कभी ना कभी हमें सपने आते हैं। सोते समय कुछ लोगों को अच्छे तो कुछ को बुरे सपने आते हैं, लेकिन उन सपनों का कहीं ना कहीं जरुर कोई कनेक्शन होता है। कुछ लोग बुरे सपने देखते समय डर जाते हैं, जिस वजह से अचानक उनकी नींद खुल जाती है। फिर वो कुछ समय तक उसी के बारे में सोचते रहते हैं।
स्वप्न शास्त्र में सपनों के बारे में बहुत सारी बातें कही गई है जिसमे उसका मतलब भी बताया गया है। सपने में कुछ चीजों को देखना हमारे लिए शुभ होता है, क्योंकि उसकी वजह से हमारी जिंदगी बदलने वाली होती है। स्वप्न शास्त्र में उस जानवर के बारे में भी बताया गया है जिसे देखने का मतलब यह है कि उस शख्स को जीवन में सफलता मिलने वाली है।
सपने में हाथी का दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हाथी दिखना शुभ माना गया है, क्योंकि यह जीवन में सफलता मिलने का संदेश है। जब किसी व्यक्ति को सोते समय सपने में हाथियों का झुंड दिखता है तो इसका मतलब यह है कि उन्हें कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली है। यदि आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है तो आपको बहुत जल्द वह पैसा मिल सकता है।
वहीं, जब कोई गर्भवती महिला या उसका पति सपने में हाथी देखता है तो इसका मतलब यह है कि उसका होने वाला बच्चा बहुत ही किस्मत वाला है। वहीं, जब कभी झूमते हुए हाथी दिखे तो समझ लेना कि बहुत जल्द आपके जीवन की सभी समस्याएं समाप्त होने वाली है।
स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि जिन लोगों को सपने में बार-बार हाथी दिखाई देते हैं तो इसका मतलब यह है कि उन्हें नौकरी में तरक्की होने वाली है तथा उन्हें मान-सम्मान प्राप्त होने वाला है। जिन लोगों को सपने में हाथी की सवारी करते दिखाई देता है तो इसका मतलब यह है कि वह व्यक्ति करियर में बहुत तरक्की करने वाला है।
हाथी का एक जगह खड़ा होना अशुभ माना जाता है
यदि आपको सपने में कभी ऐसा हाथी दिखे जो एक स्थान पर खड़ा है तो समझ लेना कि आपके ऊपर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है तथा आपका महत्वपूर्ण काम रुकने वाला है। इसके अलावा स्वप्न शास्त्र में काले हाथी का भी जिक्र किया गया है। यदि किसी को कभी काला हाथी दिखता है तो उनके जीवन में कई समस्याएं आ सकती है जिससे निपटने में उन्हें बहुत समय लग सकता है। इस वजह से उस स्थिति में उन्हें संभालकर रहना चाहिए।
इसे भी अवश्य पढ़ें :-