करोड़पति बनना तो हर किसी का सपना होता है। लेकिन आज के समय में करोड़पति बनना बहुत बड़ी बात नहीं है। अगर आप दिन के केवल चाय के ₹10 बचा लेते हैं तो आप आसानी से करोड़पति बनने का अपना सपना पूरा कर लेते हैं। अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो हम आपको बता दें कि, आपको अपनी इच्छा शक्ति मजबूत रखनी होगी, ताकि आप करोड़पति बनने का अपना सपना कभी भी कंप्रोमाइज ना करें। एक ऐसा शॉर्टकट और मजबूत रास्ता जिस आप केवल एक कप के चाय के पैसे बचाकर अच्छी खासी सेविंग कर सकते हैं। आईए जानते हैं कौन सा है यह तरीका और किस तरह से कर सकते हैं आप बढ़िया सेविंग।
म्युचुअल फंड्स एक ऐसा तरीका है जिसमें इन्वेस्टमेंट करके आप अच्छी खासी लंबे समय तक बेहतरीन रिटर्न ले सकते हैं। जरूरी है कि आपको प्रतिदिन ₹10 केवल बचत करनी होगी ताकि महीने के ₹300 आप इकट्ठा कर पाए और इन ₹300 को आप SIP में निवेश करे। जब 35 साल पूरे हो जाएंगे, तो ₹300 महीने के हिसाब से आपको 18 फ़ीसदी रिटर्न मिलेगा। यानी 35 साल के बाद आपको लगभग 1.1 करोड रुपए तक का रिटर्न मिल सकता है।
बेहद ही आसान चरणों से आप सिप म्युचुअल फंड में हर महीने निवेश कर सकते हैं देखा जाए तो SIP एक तरह से बैंक में की गई RD की तरह से होती है। जिसमें आपको बैंक के मुकाबले थोड़ा ज्यादा रिटर्न मिलता है। आप अपनी म्युचुअल फंड को ऑटो रिचार्ज मोड पर भी डाल सकते हैं। यानी बैंक से सीधे आपकी राशि कटती रहेगी और आपका पैसा इकट्ठा होता रहेगा। आईए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आप निवेश।
रोजाना की SIP
ऐसे लोग जो प्रतिदिन की कमाई पर निर्भर करते हैं जैसे कि व्यावसायिक और मजदूर वह लोग दैनिक SIP के बारे में सोच सकते हैं। क्योंकि ऐसा करने से उनका घाटा कम होता है और आसानी से वह म्युचुअल फंड में निवेश करके उसकी गुणवत्ता का फायदा उठा सकते हैं।
सप्ताह की SIP
अगर आप साप्ताहिक निवेश में जाना चाहते हैं तो आप आसानी से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। जितनी भी राशि आप इन्वेस्ट करते हैं वह अपने आप आपके खाते से कट जाती है। अगर आपको लग रहा है कि आपको किसी प्रकार का फायदा नहीं हो रहा है, तो आप कभी भी अपनी SIP को बीच में रोक कर बंद कर सकते हैं। उतार-चढ़ाव तो हर बिजनेस में होते हैं। इसी प्रकार SIP में भी उत्तर चढाव होते रहते हैं जरूरी है कि आप सोच समझकर ही निवेश करें।
महीने की SIP
अगर आप महीने में एक बार निवेश करना चाहते हैं तो यह भी बहुत बढ़िया तकनीक है। यानी कोई भी छोटी रकम आप महीने में निवेश कर सकते हैं और यह अपने आप आपके बैंक खाते से काटती जाती है।