LPG Gas New Rate 2023: आज के दौर में लगभग सभी घरों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है, क्योंकि इसी की मदद से खाना बनाया जाता है। गैस सिलेंडर के दामों में हमेशा उतार-चढ़ाव देखने मिलता रहता है, इस वजह से लोग इसकी कीमत के बारे में जानने के लिए हमेशा इच्छुक रहते हैं। एक बार फिर गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, जिस वजह लोग अवश्य निराश होंगे।
शहर के सभी लोग गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज भी गांव में बहुत सारे लोग तभी गैस सिलेंडर खरीदते हैं जब उन्हें लगता है कि इसकी कीमत कम हुई है। जब गैस सिलेंडर का दाम बढ़ जाता है तब गांव के अधिकतर गरीब लोग इसे लेना बंद कर देते हैं, उस दौरान वो जलावन की मदद से खाना बनाते हैं।
LPG Gas New Rate
भारत सरकार तथा तेल कंपनियों ने एक बार फिर गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है, जिस वजह से देश के उन गरीबों को झटका लगा है जो नया गैस सिलेंडर लेने की योजना बना रहे थे। केन्द्र सरकार ने हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कमी की थी, जिस वजह से देश के सभी लोग बहुत खुश हुए थे। लेकिन अब इसमें एक बार फिर से बढ़ोतरी होने की वजह से लोगों के चेहरे पर निराशा आ गई है।
बता दें कि सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है। इसकी प्राइस पहले के मुकाबले 209 रुपये महंगा हो गया है। इस तरह देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1731 रुपये पहुंच गई है। वहीं, अन्य राज्यों तथा शहरों में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल सिर्फ होटल और रेस्टोरेंट में किया जाता है। इस गैस सिलेंडर में टोटल 19 किलोग्राम गैस होता है। वहीं, घर में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर में 14.2 किलो गैस मौजूद होती है। ऐसे में सरकार ने उन लोगों को झटका दिया है जो होटल या रेस्टोरेंट चलाते हैं। अब गैस सिलेंडर खरीदने पर उन्हें पहले से 209 रुपया अधिक देना पड़ेगा।
इससे पहले सितंबर महीने में केन्द्र सरकार द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर में कटौती की गई थी। उस दौरान 19 किलो वाले गैस सिलेंडर में 158 रुपये की कमी देखने को मिली थी। जिस वजह से उस दौरान कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1522 रुपये पर आ गई थी, लेकिन अब इसमें 209 रुपयों की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस वजह से अब सभी होटल और रेस्टोरेंट चलाने वालों को थोड़ा झटका लगा है।