Chanakya Niti: शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए हमें कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनकी मेरिड लाइफ अच्छी नहीं चल रही है जिस वजह से वो अपने पार्टनर के साथ अलग होना चाहते हैं। आचार्य चाणक्य अपनी नीति में यह बता चुके हैं कि मनुष्य को अपनी शादीशुदा जिंदगी बेहतर बनाने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
यदि आप आचार्य चाणक्य की कहीं गई बातों को हमेशा पालन करते हैं तो फिर आपकी मेरिड लाइफ कभी खराब नहीं होगी। इसी वजह से चाणक्य ने अपनी नीति में पुरुषों को ये हिदायत दी है कि उन्हें अपनी पत्नी से क्या-क्या नहीं कहनी चाहिए। यदि आप फिर भी वैसा करते हैं तो आपकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद होने में अधिक वक्त नहीं लगेगा। तो चलिए अब हम जानते हैं कि चाणक्य ने किन-किन बातों को पत्नी से ना कहने के लिए कहा है।
अपनी पुरानी बेइज्जती का जिक्र पत्नी के सामने ना करें
मनुष्य के जीवन में हमेशा उताड़-चढ़ाव आता रहता है, इस वजह से कई बार उन्हें अपमानित भी होना पड़ता है, जिसे चाहकर भी दिल से निकालना मुश्किल हो जाता है। यदि आपकी जिंदगी में भी कभी ऐसा हुआ है तो उसका जिक्र कभी भी अपनी पत्नी के सामने ना करें। इस बारे में चाणक्य का कहना है कि यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी पत्नी जीवन में आगे चलकर कभी भी उस अपमान को याद दिलाकर आपका तिरस्कार कर सकती है, जिस वजह से उस समय आपको बहुत दुख होगा।
अपनी कमाई के बारे में ज्यादा ना बताएं
सनातम धर्म में महिलाओं को लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है, लेकिन कलयुग में कुछ भी हो सकता है। इस वजह से पुरुषों को अपनी महिलाओं से हमेशा सतर्क रहना चाहिए। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी भी किसी पुरुष को अपनी पत्नी से कमाई के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहिए। क्योंकि उनकी पत्नी उन पैसों का दुरुपयोग कर सकती है जिस वजह से भविष्य में उन्हें तब परेशानी होगी, जब उनके पास पैसे नहीं होंगे।
पत्नी को कभी ना बताएं अपनी कमजोरी
वैसे दुनिया के हर शख्स को अपनी कमजोरी के बारे में किसी को नहीं बतानी चाहिए, क्योंकिं सामने वाला कभी भी उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। बिल्कुल उसी तरह किसी भी पुरुष को अपनी कमजोरी का जिक्र पत्नी के सामने कभी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से उनकी पत्नी भी उसकी कमजोरी का फायदा उठा सकती है। इस वजह से अपनी वीकनेस का खुलासा पत्नी के साथ-साथ अन्य किसी भी व्यक्ति के सामने नहीं करनी चाहिए।