दोस्तों जैसे कि आप जानते ही हैं भारत में अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है जिसे देखते हुए ही प्रत्येक कंपनियां अपनी अपनी गाड़ियों पर बेहतरीन छूट दे रही है अगर आप भी कोई गाई लेने का मन बना रहे हैं तो यह त्यौहार का सीजन आप लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा। आज हम आप सभी को बताने वाले हैं कि कौन सी इलेक्ट्रिक वाहनों कंपनियों द्वारा कितनी छूट दी जा रही है इसके साथ-साथ आप सभी को ओला, इदर ,एवं iVoomi, में जैसी विशेष स्कूटर भी देखने को मिल जाता है।तो चलिए आप सभी को इसके बारे में विस्तार से समझते हैं।
ओला कंपनी द्वारा उनकी गाड़ियों पर शानदार छूट देखने को मिल रहा है। जिसमें से आप सभी को s1x S1 और एवं S1 प्रो भी देखने को मिल जाते हैं अगर बात की जाए S1 Pro सेकंड जनरेशन की तो इस पर आपको ₹7000 की छूट देखने को मिल जाता है साथ ही कंपनी द्वारा 5 साल की बैट्री वारंटी भी दी जाती है।
Electric Scooters Discount!
साथी S1और पर वारंटी के साथ-साथ आप सभी को 50% की छूट देखने को मिल जाती है,और अगर बात की जाए ओला इलेक्ट्रिक की तो इसमें आप सभी को कंपनी द्वारा ₹10,000 तक का शानदार छूट देखने को मिल जाता है। अगर आप इनमें से किसी भी वेरीएंट को परचेस करते हैं तो आपको ₹1,000 का कैशबैक एवं मुफ्त ओला केयर प्लस ₹2,000 तक के कैशबैक देखने को मिल जाते हैं।
एथर कंपनी के द्वारा अपनी सभी वाहनों पर शानदार छूट ग्राहकों के लिए प्रोवाइड कर रही है। जिसमें से आप सभी को 450,450× 2.9Kwh 450×3.7kwh भी देखने को मिल जाता है,साथी कंपनी के द्वारा उनकी सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 पर ₹5000 तक की ऑफर प्रोवाइड कर रही है।इसके साथ-साथ ₹1500 का कॉर्पोरेट छूट एवं ₹40,000 तक का विनियम बोनस भी देखने को मिल जाता है। Ather 450S केवल 86,050 एक शोरूम देखने को मिल जाएंगे।
iVoomi कंपनी के तरफ से भी उनके दो गाड़ियों पर शानदार छूट देखने को मिल रही है। iVoomi JeetX जो की एक बेहतरीन स्कूटी है आपको उस कीमत केवल 91,999 पर देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ-साथ iVoomi S1 जो कि केवल 81,999डिस्काउंट के साथ आप सभी को देखने को मिल जाएगा इस ऑफर के माध्यम से जब भी आप इस वाहन को परचेस करते हैं तो इसके साथ आपको डिस्काउंट के तौर पर हेलमेट कवर एवं अन्य बहुत सी चीज कंपनी के द्वारा मुफ्त प्रोवाइड की जाएगी।