हीरो स्प्लेंडर प्लस से सस्ती मोटरसाइकल ले आई होंडा, 125cc सेगमेंट में मार्केट में मचा सकती है तहलका

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जैसा कि आप जानते ही हैं भारतीय मार्केट में आपको सबसे अधिक कंपटीशन के मामले में 125 सीसी सेगमेंट बाइक देखने को मिलती है। कुछ ही ऐसी कंपनियां है जो की 125cc बाइक नहीं बनती है।वरना अन्य सभी कंपनियां मोटो कॉर्प 125cc बाइक का निर्माण करती है। इसके साथी इसकी  बिक्री भी अधिक देखने को मिलती है।

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे हीरो और होंडा दोनों पहले एक ही कंपनी थी पर जब से अलग हुई है हीरो और होंडा दो बाइक 125 Ccपर बहुत ही तहलका मचा रही है। लेकिन उसे देखते हुए मार्केट में एक ऐसी बेहतरीन बाइक देखने को मिल रही है जिससे इन दोनों बैकों को काफी तगड़ा टक्कर मिलने वाला है। 

आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि बजाज की पल्सर 125 सीसी के सामने हीरो कंपनी की बाइक मोटर कॉप पीछे छूट गई है जैसा कि आप जानते हैं पहले 125 सीसी बाइक के मामले में हीरो नंबर वन  पर था अब बजाज की पल्सर इसे पीछे छोड़कर नंबर वन पर आ गई है। कई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सितंबर 2023 से हीरो और ग्लैमर सुपर स्प्लेंडर के मामले में पल्सर 125cc आगे निकल गई है। जिसमें लगभग पल्सर की कुल बिक्री 67,256 यूनिट फिलहाल अभी तक रहा है।

अगर इन दोनों के आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले 6 महीना में 125 सीसी पल्सर का बिक्री बहुत ही शानदार देखने को मिला है। जिसमें अप्रैल में पल्सर की कुल विकेट 78,799 यूनिट देखने को मिली थी और वहीं अगर बात की जाए mayमहीने में तो 87,071 यूनिट और जुलाई में 50,732 यूनिट अगस्त महीने में 52,129 यूनिट एवं सितंबर में 67,256 यूनिट देखने को मिला था इसके साथ ही पल्सर 125 सेगमेंट में सबसे अधिक बिक्री होने वाली इकलौती बाइक बन चुकी है। 

कंपनी के द्वारा बताया जा रहा है कि पल्सर 125 सीसी दो वेरिएंट में सिंगल सीट एवं कार्बन फाइबर शिफ्ट सेट एडिशन के साथ इस मार्केट में सेल किया जा रहा है।और इसकी कीमत ही बात की जाए तो पल्सर 125 सीसी की कीमत आपको 84,013 रुपए से शुरू होकर 94,138 एक्स शोरूम देखने को मिल जाती है। इस बाइक की बनावट आपको 150 सीसी पल्सर जैसा ही से देखने को मिल जाता है इस बाइक में फीचर के मामले में आपको सेमी डिजिटल स्टूडेंट ऑडोमीटर दो ट्रिप मीटर स्पीडोमीटर एवं एनालॉग टेकोमीटर देखने को मिल जाता है। 

Leave a Comment

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें