क PNR पर 4 यात्री, 3 कंफर्म और 1 वेटिंग – क्या होगा चौथे यात्री का सफर?

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जैसे कि आप सभी जानते हैं भारत रेलवे नेटवर्क वर्ल्ड लेवल में टॉप टेन में आती है।भारत में प्रत्येक दिन रोजाना लाखों लोग रेलवे के माध्यम से अपने सफ़र को पूरा करते हैं।जिसके लिए उन्हें रेलवे के द्वारा कई सारे नियमों का पालन करना पड़ता है।रेलवे के द्वारा यात्रियों के सहायता के लिए कई सारी गेड लाइन भी दिए जाते हैं। इसके साथ-साथ इंडियन रेलवे द्वारा टिकट के लिए भी कुछ नियम देखने को मिल जाते है। 

अगर आप कभी भी अपना टिकट बनाते हैं चाहे वह ऑनलाइन के माध्यम से हो या फिर काउंटर के द्वारा तो आप सभी के पास यह जानकारी रहना बहुत ही आवश्यक होता है जैसा कि आपका भी जानते ही होंगे अगर अपने काउंटर के माध्यम से अपना टिकट करवाया है और वह वेटिंग लिस्ट में ही रह जाता है

तब भी आप उसे टिकट पर ट्रेन में सफर कर सकते हैं परंतु अगर आपने ऑनलाइन के माध्यम से टिकट बुक किया है और वह अभी भी कंफर्म नहीं हुई है वेटिंग में है फिर आप ट्रेन में सफल नहीं कर सकते हैं क्योंकि इंडियन रेलवे द्वारा ऑनलाइन बनाए गए टिकट को कन्फर्म ना होने पर खुद व खुद कैंसिल कर दिया जाता है। ऐसे में सवाल आता है कि अगर एक साथ ही तीन से चार टिकट बनाया जाए और उसमें से एक टिकट कंफर्म हो जाए तो ऐशे मे किया होगा। 

बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं रहता है।अगर मांन के चलिए आपने PNR के माध्यम से चार टिकट बुक किया है।जिसमें आपको चारों टिकट अलग-अलग देने के वजह एक ही साथ मिल जाती है तो इसका साफ आम तौर पर अर्थ होता है,कि एक ही नर पर चारों टिकट बुक हो जाती है।ऐसे में सवाल आता है कि अगर उन चारों टिकट में से एक भी टिकट कंफर्म हो जाए तो क्या चारों व्यक्ति सफल कर सकते हैं,या नहीं? 

अगर आपने चार टिकट बनवाया है,और उसमें से तीन टिकट कंफर्म हो जाती है और एक वेटिंग में ही रह जाती है तो वह कंफर्म टिकट माना जाता है।ऐसे में वह टिकट कभी भी कैंसिल नहीं होता है।चाहे वह अकाउंटेंट से लिया गया हो या फिर ऑनलाइन माध्यम से ऐसे में चार टिकट नर के माध्यम से बनवाने पर उनमें से एक टिकट वेटिंग में ही रह जाती है। फिर भी चारों व्यक्ति आराम से सफर कर सकते हैं।परंतु वेटिंग वाले टिकट पर कोई सीट अलाउ नहीं किया जाता है

Leave a Comment

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें