Small Business Ideas: जब से सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया है तब से लोगों ने इसका दूसरा विकल्प खोजना शुरू कर दिया है। अब इसमें लोग अपना नया बिजनेस आईडिया ढूंढ सकते हैं जिसकी मदद से वो अच्छी इनकम कर पाएंगे। इसी वजह से आज हम एक ऐसे व्यापार के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी मदद से हर महीने अच्छी इनकम की जा सकती है।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने के बाद से मिट्टी से बनी कुल्हड़ की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है, इस वजह से आप इसे अवसर में बदल सकते हैं। यदि आप कुल्हड़ बनाने का बिजनेस (Kulhad Making Business) शुरू करते हैं तो इससे ठीक-ठीक इनकम कर पाएंगे। क्योंकि इसे शुरू करने के लिए अधिक पैसों की जरुरत नहीं पड़ती है तथा दिन-प्रतिदिन इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है।
कुल्हड़ बिजनेस को सरकार दे रही बढ़ावा
भारत सरकार को अच्छी तरह मालूम है कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद बाजार में उसके अन्य विकल्प की जरुरत पड़ेगी। इस वजह उनकी तरफ से कुल्हड़ बनाने के बिजनेस (Kulhad Making Business) को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन दिनों खासकर चाय की दुकान पर कुल्हड़ की मांग तेजी से बढ़ गई है, क्योंकि अब लोग इसी में चाय पीना पसंद करते हैं। सरकार चाहती है कि देश में ज्यादा से ज्यादा कुल्हड़ का निर्माण हो, ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने की जरुरत ही ना पड़े।
कुल्हड़ बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
कुल्हड़ बनाने का बिजनेस (Kulhad Making Business) शुरू करने के लिए आपके पास इससे जुड़ी कुछ सामग्री होनी चाहिए, क्योंकि उसके बिना आप कुल्हड़ का निर्माण नहीं कर पाएंगे। इस व्यापार में सबसे पहले आपको कुल्हड़ बनाने की मशीन की जरुरत पड़ेगी। उसके बाद आपको अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी होनी चाहिए। आपके पास एक सांचा होना आवश्यक है जो आपको बाजार में मिल जाएगा। फिर आपको भट्टी का जुगाड़ करना पड़ेगा, जो थोड़े बड़े आकार का हो। उस भट्टी में कुल्हड़ को पकाया जाता है ताकि उसे मजबूत बनाया जा सके।
कुल्हड़ बिजनेस में खर्च होने वाले पैसे तथा कमाई
जब आप कुल्हड़ बनाने का बिजनेस (Kulhad Making Business) शुरू करेंगे तो उस दौरान आपको इसके लिए एक मशीन खरीदना पड़ेगा। उसकी कीमत 5000 के आसपास है। इसके अलावा आपको मिट्टी बिल्कुल फ्री में किसी तालाब से मिल जाएगा, फिर आप कुल्हड़ का निर्माण कर सकते हैं।
अब बात आती है कि कुल्हड़ के बिजनेस से कितना कमाया जा सकता है, तो मैं सबसे पहले आपको यह बता दूं कि कुल्हड़ कई तरह के होते हैं जिसमे चाय, दूध और लस्सी की कुल्हड़ शामिल है। इसके अलावा प्याली भी आती है। इन सभी की कीमत बाजार में अलग-अलग है। चाय पीने वाली कुल्हड़ 50 रुपये में 100 पीस, लस्सी की कुल्हड़ 150 रुपये में 100 पीस, दूध पीने वाली कुल्हड़ 150 रुपये में 100 पीस तथा प्याली 100 रुपये में 100 पीस बिकती है।
आपको यहां पर कुल्हड़ की कीमत समझ में आ गई होगी। यह इसकी ताजा प्राइस है, लेकिन आगे चलकर इसमें बढ़ोतरी अवश्य देखने को मिलेगी। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप प्रतिदिन कितना कुल्हड़ बना पा रहे हैं। यदि आप रोजाना 1500 कुल्हड़ बनाने में सक्षम है तो आपकी इनकम हर महीने आराम से 30,000 रुपये हो जाएगी।