New Bajaj Qute Car: आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए एक अच्छी बाइक भी खरीदना बहुत मुश्किल होता है, इस वजह से वो फोर व्हीलर के बारे में सोचते ही नहीं है। एक बार टाटा ने गरीबों का सपना पूरा करने के लिए Nano कार लॉन्च की थी, लेकिन अमीरों ने उसका खूब मजाक उड़ाया था। इस वजह से बाद उस कार का उत्पादन बंद करना पड़ा।
टाटा की वह Nano कार गरीबों के लिए बहुत अच्छी थी, लेकिन कंपनी को बाद में उसका उत्पादन बंद करना पड़ा। लेकिन अब Bajaj ने गरीबों का सपना पूरा करने का मन बनाया है, क्योंकि अब उन्हें Nano जैसी एक बेहतरीन कार मिलने वाली है। उसमे चार लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं तो चलिए अब हम उस कार के बारे में जानते हैं।
New Bajaj Qute Car
टाटा के बाद अब बजाज ने गरीबों का सपना पूरा करने का फैसला किया है, इस वजह से उन्होंने Bajaj Qute Car लॉन्च की है। इस कार को लॉन्च हुए बहुत समय हो गए, लेकिन अब इसमें कई बदलाव किए गए हैं। जिस वजह से लोगों को इस कार में सफर करने में पहले से अधिक आनंद मिलने वाला है।
New Bajaj Qute Car की इंजन और माइलेज
कंपनी ने New Bajaj Qute Car में 216cc का सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है। वह इंजन 12bhp की पावर उत्पन्न करने में पूरी तरह सक्षम है। यह कार को पेट्रोल, सीएनजी और LPG वेरिएंट में भी मिल जाएगी। New Bajaj Qute की अधिकतम स्पीड 70 से 80 km/hr होने वाली है। वहीं, इसमें 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाल है जो एक बाइक से भी बेहतर है।
New Bajaj Qute Car की अन्य खासियत
बाजार की इस कार में एक साथ चार लोग आसानी से बैठकर सफर कर सकते हैं। इसके अलावा आपको डिस्कब्रेक, एयरबैग, पावर स्टीयरिंग और AC जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। यदि हम इसकी कीमत की तरफ ध्यान दें तो उस हिसाब से New Bajaj Qute Car बहुत बढ़िया है, क्योंकि सुविधा भी हमें उसी अनुरूप मिलेगी जितना हम निवेश करेंगे।
New Bajaj Qute Car की कीमत कितनी होने वाली है?
Bajaj Qute Car तो पहले ही लॉन्च हो चुकी है, लेकीन New Bajaj Qute Car बहुत जल्द मार्केट में आने वाली है। इस वजह से लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि इसकी कीमत कितनी हो सकती है। तो मैं आपको बता दूं कि New Bajaj Qute Car को आप 2.5 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। यदि हम Apple iPhone के लेटेस्ट स्मार्टफोन की बात करें उसकी कीमत भी करीब दो लाख रुपये है, उस हिसाब से आपके लिए यह कार बढ़िया है।