होंडा की इस कार ने मचाई सनसनी, एक बार चार्ज करने पर 458 किलोमीटर तक करेगी सफर, जानिए कीमत

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जापान की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा की गाड़ियां पूरी दुनिया में चल रही है। कंपनी पहले अधिकतर दो पहिया वाहन बनाया करती थी, लेकिन अब उन्होंने चार पहिए वाले वाहन भी बनाने शुरू कर दिए हैं। इस वजह से लोगों के बीच उनकी फोर व्हीलर को लेकर चर्चे होते रहते हैं।

होंडा अब दुनिया की बड़ी-बड़ी व्हीलर निर्माता कंपनी को झटका देने वाली है, क्योंकि उन्होंने एक ऐसी कार बनाई है जिसे एक बार चार्ज करने पर 458 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय किया जा सकता है। ऐसे में बहुत सारे लोग उस कार का इतंजार कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में लगातार इलेक्ट्रिक वाहन की मांग बढ़ी है, जिस वजह से अब हर कंपनियां बेहतर से बेहतर गाड़ियां बनाने पर ध्यान दे रही है।

Honda Prologue Electric Suv Car

हम होंडा की जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Honda Prologue Electric Suv Car है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में कई शानदार फीचर्स दिए है। जिस वजह से बहुत सारे लोगों की नजर इस पर होगी। अब होंडा की इस कार के बारे में उन लोगों को भी मालूम होना चाहिए, जो कोई बेहतर इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं।

Honda Prologue Electric Suv कार की डिजाइन

कंपनी लंबे समय से Honda Prologue Electric Suv पर काम कर रही है, इस वजह से उस दौरान उन्होंने इसके डिजाइन पर भी बहुत काम किया गया है। अन्य कार की तुलना में Honda Prologue Electric Suv में आपको कहीं पर भी कट और क्रीज देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी इस कार को बिल्कुल क्लीन और प्रीमियम लुक प्रदान की है।

Honda Prologue Electric Suv कार की चौड़ाई और उंचाई की तुलना करें तो इसमें उंचाई थोड़ा ज्यादा देखने को मिलेगा। इस कार को लेकर कंपनी ने जो दावा किया है उसके अनुसार इसकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस अन्य की तुलना में बहुत अच्छी होने वाली है। कंपनी इसमें अन्य कार की तुलना में कई शानदार चीजें दी है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।

Honda Prologue Electric Suv कार की रेंज

जो लोग लंबी दूरी का सफर तय करना चाहते हैं उनके लिए Honda Prologue Electric Suv कार सबसे बढ़िया हो सकता है, क्योंकि इसमे 85kwh की शक्तिशाली लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसी वजह से यह कार 458km की रेंज देती है यानी एक बार चार्ज करने के बाद 458 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। कंपनी ने इस कार को खासकर उन्ही लोगों के लिए बनाई है जिन्हें प्रतिदिन लंबी दूरी का सफर तय करना होता है।

Honda Prologue Electric Suv कार की कीमत

जो लोग Honda Prologue Electric Suv कार खरीदने का मन बना रहे होंगे, उनके मन में यह सवाल तो अवश्य आएगा कि इसकी कीमत कितनी है। तो मैं आपको बता दूं कि कंपनी ने उसकी प्राइस 32 लाख रुपये से अधिक रखी है। इसका खुलासा अमेरिकन मीडिया द्वारा किया गया है। जो लोग अमेरिका में इस कार को खरीदेंगे उन्हें $40000 का भुगतान करना पड़ेगा।

Leave a Comment

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें