दुनिया में बहुत सारी ऑटोमोबाइल कंपनियां कोई ना कोई वाहन हमेशा लॉन्च करती है, क्योंकि लोगों के बीच उसकी मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ सालों के अदंर इलेक्ट्रिक वाहन की मांग में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है, क्योंकि लोग अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमत से बहुत परेशान हो रहे हैं।
जिन लोगों की आमदनी कम है वो लोग इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसी वजह से सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां बेहतर से बेहतर इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। अब Pure EV एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई है जिसे एक बार चार्ज करने पर 201 किलोमीटर की यात्रा आसानी से की जा सकती है।
EV ePluto 7G Max Electric Scooter
हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं वह EV ePluto 7G Max है जिसमे कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। आज के समय में लोगों को अलग-अलग तरह के कलर पसंद होते हैं, जिस वजह से Pure EV ने इस स्कूटर में कुल चार कलर विकल्प दिए हैं जिसमे व्हाइट, ग्रे, लाल तथा मैट ब्लैक शामिल है। जो लोग एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं उनके लिए EV ePluto 7G Max Electric Scooter सबसे बढ़िया होने वाला है।
EV ePluto 7G Max Electric Scooter के फीचर्स
कंपनी ने लोगों को ध्यान खींचने के लिए EV ePluto 7G Max Electric Scooter में कई बेहतरीन फीचर्स दिया है। इस स्कूटर में जिस बैटरी का इस्तेमाल किया गया है वह AIS-156 सर्टिफाइड है जो 3500 Watt-Hour (WH) की है। इसके बाद कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, CAN-आधारित चार्जर तथा स्मार्ट BMS जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं।
EV ePluto 7G Max Electric Scooter की कीमत
अब जो लोग EV ePluto 7G Max Electric Scooter खरीदना चाहेंगे, उनके मन में एक सवाल बार-बार आएगा कि इसकी कीमत कितनी है। तो मैं आपको बता दूं कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,14,999 रुपये रखी गई है जो एक्स-शोरूम प्राइस है। वहीं, इसकी ऑन रोड कीमत 1,20,000 रुपये तक जा सकती है। यदि हम EV ePluto 7G Max Electric Scooter के फीचर्स तथा इसकी रेंज की तरफ ध्यान दें तो उस हिसाब से कीमत भी बहुत बढिया है।