New Hero Splendor Plus: भारत में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपने लिए कोई बाइक खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनके पास उतने पैसे नहीं है। इस वजह से वो चाहकर भी कोई बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं। लेकिन अब हीरो मोटोकॉर्प ने उन लोगों को खुशखबरी दी है जिनके पास बाइक खरीदने के लिए अधिक पैसे नहीं है। यदि आप कम से कम 3652 रुपये भी दे सकते हैं तो New Hero Splendor Plus आपको जाएगा।
New Hero Splendor Plus खरीदने से पहले आपको इसकी सभी विशेषताओं के बारे में जानना आवश्यक है। इस लेख में हमने पहले इस मोटरसाइकिल की सभी विशेषताओं के बारे में बतया है, फिर उसके बाद यह बताया गया है कि आप इसे मात्र 3652 रुपये देकर अपने घर कैसे ला सकते हैं।
New Hero Splendor Plus बाइक
भारत में जितनी भीं टू व्हीलर कंपनियां है उसमे हीरो मोटोकॉर्प की मांग सबसे अधिक है, क्योंकि इस कंपनी की गाड़ियां हर तरह के लोगों के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य कंपनियों की तुलना में इसकी कीमत भी कम रहती है, जिस वजह से वह हर किसी के बजट में आ जाता है। New Hero Splendor Plus शानदार बाइक है जिसे युवा से लेकर बूढ़े तक आसनी से चला सकते हैं तो चलिए अब हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं।
New Hero Splendor Plus बाइक की वेरिएंट तथा कलर
हीरो मोटोकॉर्प ने New Hero Splendor Plus को टोटल तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है तथा उन तीनो वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है। कंपनी ने इसे कुल 7 कलर के साथ मार्केट में लाया है जिसमे ब्लैक-सिल्वर, ब्लैक-पर्पल, ब्लैक-स्पोर्ट्स रेड, हैवी ग्रे-ग्रीन, बंबल बी-येलो, गोल्डन और सिल्वर नेक्सस शामिल है।
New Hero Splendor Plus बाइक की इंजन
New Hero Splendor Plus बाइक में 97.2cc का इंजन दिया है जो सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। इस बाइक में दी गई इंजन 8000 RPM पर 7.91 BHP पावर तथा 6000 RPM पर 8.05 NM तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इस इंजन को 4 गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है।
New Hero Splendor Plus बाइक माइलेज
जब भी कोई व्यक्ति बाइक खरीदते हैं तो उस दौरान उनके मन में एक सवाल सबसे पहले उठता है कि उसमे माइलेज कितनी मिलती है। इसी तरह New Hero Splendor Plus बाइक को लेकर भी हर किसी के मन में सवाल आया होगा। तो मैं आपको बता दूं कि New Hero Splendor Plus बाइक एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर लेती है।
New Hero Splendor Plus बाइक 3652 रुपये देकर कैसे खरीदें?
अब इस लेख का सबसे महत्वपूर्ण सवाल आता है कि New Hero Splendor Plus बाइक को मात्र 3652 रुपये देकर कैसे खरीदें। तो मैं आपको बता दूं कि वर्तमान में इस बाइक की कीमत 73,059 रुपये है जिसे आप 2566 रुपये प्रति महीने के साथ EMI पर खरीद सकते हैं। यह EMI आपको तीन सालों तक भरना होगा, जिस पर आपको 10 फीसदी ब्याज भी देना होगा। यदि आप EMI पर यह बाइक खरीदते हैं तो इसके लिए आपको डाउन पेमेंट के तौर पर मात्र 3652 रुपये देने होंगे।